मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साहित्य सम्मान विजेता रचनाकार - फोटो : amar ujala यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर 2017 के साहित्य सम्मान प्राप्त रचनाकारों से मिले और उन्हें बधाई दी। सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के यशपाल सभागार में हुआ था। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के तौर पर आना था लेकिन वो किसी कारणवश नहीं पहुंच सके। ऐसे में हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सदानंद प्रसाद गुप्त, निदेशक हिंदी संस्थान शिशिर, प्रमुख सचिव भाषा जितेंद्र कुमार ने साहित्यकारों को सम्मानित किया था। बृहस्पतिवार को सीएम ने सम्मानित रचनाकारों से मिलकर उन्हें बधाई दी। बुधवार को हुए कार्यक्रम में हिंदी संस्थान की ओर से वर्ष 2017 का प्रदेश का सबसे प्रतिष्ठित भारत भारती सम्मान भोपाल के साहित्यकार डॉ. रमेश चंद्र शाह को दिया गया। उन्हें गंगा प्रतिमा, अंगवस्त्र, ताम्रपत्र और 5 लाख रुपये की नकद धनराशि दी गई। गोरखपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामदेव शुक्ल को हिंदी गौरव सम्मान, नोएडा के डॉ. ...