नज़्म :अभी तो मैं जवान हूं (हफ़ीज़ जालंधरी) गायक :मल्लिका पुखराज अभी तो मैं जवान हूं, अभी तो मैं जवान हूं । हवा भी ख़ुशगवार है, गुलों पे भी निखार है, तरन्नुमें हज़ार हैं, बहार पुर बहार है। कहाँ चला है साक़िया, इधर तो लौट, इधर तो आ, अरे ये देखता है क्या, उठा सुबू, सुबू उठा, (सुबू – सुराही) सुबू उठा, पयाला भर, पयाला भरके दे इधर, चमन की सिम्त कर नज़र, समाँ तो देख, बेख़बर। ( सिम्त – तरफ़) वो काली काली बदलियाँ, उफ़क़ पे हो गईं अयाँ, (उफ़क़ – क्षितिज, अयाँ – दिखीं ) वो इक हजूमे मैक़शाँ, है सू ए मैक़दां रवाँ, ...