सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दोस्तों किसी भी प्रकार की हिंसा का हम समर्थन नहीं करते हैं। कुछ सेकुलर वाइरस जो हिन्दुस्तान की काया को कोशिका समझ के अपनी कुनबा परसती कर रहें हैं उन्हें अपना काम करने दो हम मान्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तरजीह देते हुए भारतधर्मी समाज से अपील करते है जैसा मान्यवर मुख्य -न्यायाधीश दीपक मिश्राजी ने भी कहा है हमारा भी भारतधर्मी समाज से यही आवाहन है यदि उसे पद्मावत यूं देखना पसंद नहीं है तो वह सिनेमाहॉल्स का रुख ही न करे।









  1. इन दिनों चैनलों पर कुछ ऐसे लोग गुटरगूँ में मुब्तिला हैं जिनमें से कइयों को इतिहास और काव्य (पद्मावत )का फर्क नहीं मालूम। पद्मावत सूफी दर्शन से प्रेरित एक महाकाव्य  है इतिहास नहीं है। इतिहास का उल्लेख मोरक्को के आलमी घुमक्कड़ इब्नबतूता करते  हैं   जिन्होनें  सोलह हज़ार वीरांगनाओं समेत महारानी पद्मनी के जौहर का ज़िक्र किया है।  


    इस दौर में काम कुंठित रक्तरंगी (लेफ्टिए ),जेहादी तत्व और तमाम कांग्रेस द्वारा पोषित  देशविरोधी ताकतें एक हो गए हैं.पहले ये मार्क्सवाद के बौद्धिक गुलाम भकुए म -कबूल फ़िदा हुसैन को पकड़के लाये थे बहुत अच्छे चित्रकार थे वह  उनसे इन्होनें थ्री  हंड्रेड रामायण की आड़ में अभद्र अशोभन चित्र बनवाये सनातन प्रतीकों के ,एक  चित्र मरियम का  भी बनवाते ये वर्णसंकर जो अपनी पांच पीढ़ियों के बारे में नहीं बतला सकते वे इतिहास के गौरवपूर्ण पृष्ठों कोआज  तोड़ - मरोड़के के प्रस्तुत कर रहें हैं।

    प्रेम काव्य लिखना है शौक से लिखो और जाकर वाघा बॉर्डर पर फिल्माओ कौन रोकता है आप भी मोमबत्ती जलाओ वाघा बॉर्डर पर जाकर नामचीन लेफ्टिए कुलदीप नैय्यर की तरह।  अपनी नायिकाओं से  मोमबत्ती नृत्य कराओ बीसहज़ार मोमबत्तियां लेकर।

    ये वही लोग है जिन्होनें महात्मा गांधी को  साम्राज्यवादियों  का एजेंट नेता सुभाष को टोबो का स्वान (कुत्ता )बतलाया था। वही पीढ़ी है ये कन्हैया और कन्हैया तत्व उसी जेनयू में पल्लवित हुए हैं जहां कट्टरपंथियों ने पैसा झौंका हुआ है।

    लीला फंसाली उसी सोच के व्यक्ति हैं।पदमावती का विरोध करने वालों को कुछ चैनल और इनके द्वारा पोषित बौद्धिक भकुए गुंडा बतला रहे हैं। पूछा जा सकता  इनसे ये क्या कर रहें हैं कामकुंठित लोगों के समर्थन में खड़े होकर।

    No ban on 'Padmaavat', SC clears pan-India Jan 25 release

    Read more at: http://www.sify.com/




    New Delhi: The Supreme Court on Tuesday cleared the decks for the release of Sanjay Leela Bhansali's Padmaavat on Thursday. Amid unending protests, however, many cinema hall owners are not keen on screening the epic drama. The apex court asked all states to comply with its order not to stand in the way of the controversial film, quashing last ditch efforts by Rajasthan and Madhya Pradesh governments to block its release. The Shri Rajput Karni Sena, at the forefront of the protests, was unhappy. A bench of Chief Justice Dipak Misra, Justice A.M. Khanwilkar and Justice D.Y. Chandrachud said: "People must understand that the Supreme Court has passed an order and it must be complied with. "You can advise them not to watch the movie if they don't like it. We will not modify our order," Misra told Additional Solicitor General Tushar Mehta, who tried to flag the law and order situation as a ground for blocking the film's release. Padmaavat, featuring Deepika Padukone, Ranveer Singh and Shahid Kapoor, is Bhansali's take on 16th century Sufi poet Malik Muhammad Jayasi's epic poem "Padmavat". However, some Rajput outfits claim it does not portray the community's history correctly. Protests were on in parts of Rajasthan but its Home Minister Gulab Chand Kataria said he will focus on maintaining law and order to ensure a "safe" release of the movie. Police said they will ensure there was no untoward incident and keep a close eye on the Karni Sena chief. According to a Karni Sena official, cinema hall owners in Rajasthan and Gujarat have given a written statement saying they will not release the movie while those in Punjab and Haryana have given a verbal assurance. In Uttar Pradesh, some people protested in Barabanki by burning posters and an effigy of Bhansali. Activists set on fire a bus near a hall besides vandalising some public property in Allahabad. There were protests in Agra, Hathras and the state's western region. An official told IANS that the state government would respect the apex court directives. Cinema owners in Lucknow have sought police security to ensure peaceful screening of the movie though they refused to come on record. In Haryana, the police deployed armed security around cinema halls and multiplexes. Because of threats from protesters, some cinema hall and multiplex owners are not keen on screening the movie. In Gujarat, Surat Police Commissioner Satish Sharma said all cinema owners had decided not to release the film though police had assured them security. A spokesperson for PVR Cinemas in Ahmedabad said they were not screening the movie in the state. Madhya Pradesh Law and Legislative Affairs Minister Rampal Singh has said they will look for a way to respect the Supreme Court's order without hurting public sentiments. In Delhi, advance bookings were open were attracting a good response, said capital-based distributor Joginder Mahajan. "There is a little risk but cinema halls have no alternate plan as 'Padmaavat' is a solo release. Some single screen theatres have a little fear but multiplexes will be going ahead with the movie," Mahajan told IANS. It has been a long battle for the filmmakers. From being assaulted on the film's set in Jaipur to his set being vandalised in Kolhapur to getting threats from detractors, Bhansali has been facing Rajput ire since the inception of Padmaavat, originally titled Padmavati. Bhansali Productions and Viacom18 Motion Pictures, its producers, have maintained it's "an ode to the famed valour, legacy and courage of Rajputs".



    दोस्तों किसी भी प्रकार की हिंसा का हम समर्थन नहीं करते हैं। कुछ सेकुलर वाइरस जो हिन्दुस्तान की काया को कोशिका समझ के  अपनी कुनबा परसती कर रहें हैं उन्हें अपना काम करने दो हम मान्य सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तरजीह देते हुए भारतधर्मी समाज से अपील करते है  जैसा मान्यवर मुख्य -न्यायाधीश दीपक मिश्राजी ने भी कहा  है हमारा भी भारतधर्मी समाज से यही आवाहन  है यदि उसे पद्मावत यूं देखना पसंद नहीं है तो  वह सिनेमाहॉल्स का रुख ही न  करे। 

    गाल पे कसके थप्पड़ जड़ने का यह बेहतरीन तरीका है। पहले ही हम आरक्षण के मुद्दे पर देश में खासी तोड़फोड़ और आत्महत्याएं अपनी नासमझी में करवा चुके हैं ये सिलसिला हर सूरत थमना चाहिए। 

    Read more at: http://www.sify.com/ 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विद्या विनय सम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनी | शुनि चैव श्वपाके च पंडिता : समदर्शिन :||

 विद्या विनय सम्पन्ने  ब्राह्मणे गवि हस्तिनी |  शुनि चैव  श्वपाके च पंडिता :  समदर्शिन :||  ज्ञानी महापुरुष विद्याविनययुक्त ब्राह्मण में और चांडाल तथा गाय , हाथी एवं कुत्ते में भी समरूप परमात्मा को देखने वाले होते हैं।  व्याख्या : बेसमझ लोगों द्वारा यह श्लोक प्राय :  सम व्यवहार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। परन्तु श्लोक में 'समवर्तिन  :' न कहकर 'समदर्शिन  :' कहा गया है जिसका अर्थ है -समदृष्टि न कि सम -व्यवहार। यदि स्थूल दृष्टि से भी देखें तो ब्राह्मण ,हाथी ,गाय और कुत्ते के प्रति समव्यवहार असंभव है। इनमें विषमता अनिवार्य है। जैसे पूजन तो विद्या -विनय युक्त ब्राह्मण का ही हो सकता है ,न कि चाण्डाल का ; दूध गाय का ही पीया जाता है न कि कुतिया का ,सवारी हाथी पर ही की  जा सकती है न कि कुत्ते पर।  जैसे शरीर के प्रत्येक अंग के व्यव्हार में विषमता अनिवार्य है ,पर सुख दुःख में समता होती है,अर्थात शरीर के किसी भी अंग का सुख  हमारा सुख होता है और दुःख हमारा दुःख। हमें किसी भी अंग की पीड़ा सह्य नहीं होती। ऐसे...

तोको पीव मिलैंगे घूँघट के पट खोल रे

यहां भी पधारें : Videos 2:41 Ghoonghat Ke Pat Khol Re Tohe - Jogan 1950 - Geeta Dutt YouTube  ·  Suhanee Lall 2 minutes, 41 seconds 14-Jul-2012 (१ ) Videos 28:34 कबीर : घूँघट के पट खोल YouTube  ·  CEC 28 minutes, 34 seconds 24-Aug-2020 (१ )https://www.youtube.com/watch?v=ar5lHsWN3Fg तुमको  प्रीतम  मिलेंगे,  अपने  घूँघट  के  पट  खोल  दे।  हर  शरीर  में  वही  एक  मालिक  आबाद  है।  किसी  के  लिए  कड़वा  बोल  क्यों  बोलता  है।  धन  और  यौवन  पर  अभिमान  मत  कर  क्योंकि  यह  पाँच  रंग  का  चोला  झूठा  है।  शून्य  के  महल  में  चिराग़  जला  और  उम्मीद  का  दामन  हाथ  से  मत  छोड़।  अपने  योग  के  जतन  से  तुझे  रंगमहल  में  अनमोल  प्रीतम  मिलेगा।  कबीर...

FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्थ )हमा...