क्या कीजियेगा भारतीय राजनीति के इस 'राहु 'का जिसे 'क्या ट्वीट किया जाए क्या न किया जाए 'इसका ज़रा भी इल्म नहीं है
Search Results
नज़र का इलाज़ हो सकता है नज़रिये का नहीं। क्या कीजियेगा जब आँख में हो काला मोतियाऔर व्यक्ति हो इससे अन -भिज्ञ ,पूर्ण अंधत्व की ओर ही जाएगा फिर तो। चरण चाटुकारों की चौकड़ी से घिरा यह चीन -पचासी ,चीन प्रवक्ता बालक। क्या कीजियेगा भारतीय राजनीति के इस 'राहु 'का जिसे 'क्या ट्वीट किया जाए क्या न किया जाए 'इसका ज़रा भी इल्म नहीं है।
इल्म न सऊर ,गुरूर ही गुरूर ,हाथ न मुठ्ठी फड़फड़ा उठ्ठी।
इस अबुद्ध कुमार को ट्वीट का शाब्दिक अर्थ शायद न पता हो।हम बतला देते हैं : चीं चीं चै चै , बोले तो ट्वीट।
क्या कीजियेगा ऐसे लिली पूत का लिलिपुटियन का ?बौने शहज़ादे का ?
ट्विटर ट्विटर खेलने वाले मतिमंद अबुधकुमार एलियाज़ राहुल विन्ची का जो अक्ल से पैदल हैं भेजा अंदर से खाली है जी हाँ बिलकुल खाली। इसमें इस बेचारे का कोई दोष भी नहीं है जैसा बीज वैसा फल। वो नागम्मा इस गाम -चू की अम्मा इस देश की भाषा आज तक न सीख सकी है न कभी सीख सकेगी। इस बे -चारे को न देश का भूगोल पता है न इतिहास।पता भी हो तो कैसे ? जब अपनी खुद की वंशावली ही इसे पता नहीं है ,आखिर नेचर ओर नर्चर दोनों से ही मुतास्सिर होती है किसी की शख्सियत ,कितनी बार ये वर्ण संकर अपना वर्ण बदल चुके हैं यह अन्वेषण का विषय है। गांधी गोत्र पारसियों में सारी दुनिया में आपको कहीं नहीं मिलेगा न ही नेहरू नाम का कोई गोत्र है। ये इस वंशावली का जातिय इंद्रधनुष है.
'राहु' भारतीय राजनीति के महात्मा गांधी के उस सपने को साकार करने के तकरीबन करीब पहुँच रहें हैं :अब देश को एक राजनीतिक दल के रूप में डिज़ोल्व कर दिया जाए। बहर सूरत . एक कांग्रेस सेवा दल का गठन तो हुआ है पर महज़ नारे लगाने गढ़ने प्रचार के लिए। चीन के ये एजेंट आहिस्ता -आहिस्ता अलहदा पड़ते जा रहे हैं अब आपको सिब्बल फिब्बल इनके बचाव में आते नहीं दिखेंगे। आखिर ना -समझी की भी कोई तो ऊपरी सीमा होती होगी यहां तो इफरात से है बे -हद की है ना -खबरी। अब वक्त आ गया है जीते जी इन माँ बेटों की हाथी की जैसे लखनऊ में हैं , आंबेडकर साहब की दख्खिन के पैरम्बदूर जैसे इलाकों में भी हैं ,वायनाड में तो ये साक्षात हैं बोलती भी हैं । उसी तरह भारत के सुदूर प्रांतरों तक मूर्तियां लगावा दी जाएँ। गांधी जी कांग्रेस मुक्त आज़ाद भारत का सपना साकार करने वाले ये छद्म गाँधी शतायु होवें।
https://www.youtube.com/watch?v=-TtgbXLV5hI
conflict Between the Congress and the BJP over the face-off with China, NCP chief Sharad Pawar said matters of national security shouldn't be politicised and added one cannot forget China had captured about 45,000 sq km of Indian land after 1962. Pawar's comments came in response to a query about Congress leader Rahul Gandhi's charge that Prime Minister Narendra Modi had surrendered Indian territory to Chinese aggression. Pawar also said the Galwan Valley incident in Ladakh cannot immediately be labelled as a failure of the Defence Minister as Indian soldiers were alert during patrolling. He said the entire episode is "sensitive" in nature. It was China which played the provocateur in the Galwan Valley #SharadPawar #RahulGandhi #IndiaChinaFaceoff #GalwanValleyClash #CongSurrenderedGalwan #CongSurrenderAdmission #Ladakh #NCP #StrongMilitaryBestPM #IndiaChina1962Clash #SoniaGandhi #NIA #NarendraModi #CapitalTV #CapitalTVOnline
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें