सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मनमानी का नया दौर ,'सड़क पर कब्ज़ा करेंगे ,प्लाट काटेंगे '-एक खबर मुख पृष्ठ पर (दैनिक जागरण ,नै दिल्ली १२ मार्च ,२०२१ )-किसान आंदोलन एक और करतब

मनमानी का नया दौर ,'सड़क पर  कब्ज़ा  करेंगे ,प्लाट  काटेंगे '-एक खबर मुख पृष्ठ पर (दैनिक जागरण ,नै दिल्ली १२ मार्च ,२०२१ )-किसान आंदोलन एक और करतब 

मनोविज्ञान और मनोरोग विज्ञान में इसे कहते हैं अपनी  ओर  ध्यान खींचने की कोशिश बोले तो अटेंशन सीकिंग  बीहेवियर  . मान न मान मैं तेरा मेहमान ,अब जबकि सरकार और समाज इन आंदोलन जीवी विघटनकारी अड़ियल टट्टुओं को कोई भाव नहीं दे रहा है ये अपनी ओर  तवज़्ज़ो खींचने के लिए कई अज़ीबोकारीब निहायत बे -वक़ूफ़ाना हरकतें कर रहे हैं।अचानक इनमें से कई कथित स्वनाम धन्य किसान नेताओं को ये तत्वज्ञान हुआ ,ये  जन- नायक बन वोटर्स का नेतृत्व भी कर सकते हैं। क्या खुशफहमी है ,अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनना है , नाम इन बरगलाये हुए राजनीति के बिकाऊ भकुओं का  कोई भी हो टकैत ,टिकैत ,योगेंद्र ,दर्शन पाल सिंह  ,मंजीत राय या इनामी सिंह  जो भी ,काम सबका एक ही है -विघटन ,संविधानिक संस्थाओं सत्ताओं के प्रति हिकारत का भाव ,खुद को आप औरों को तू कहने की केजरीवालीय कोशिश।केंद्रीय सत्ता को निरंतर उकसाना इसे ही कहते  हैं  -आ बैल मुझे मार ,जिसका अर्थ है -बैल तू सावधान हो जा मैं आ रहा हूँ। 

ये तमाशाई बुल बिना ला कपड़ा दिखाए ही भड़क रहे हैं बिदक रहे हैं ,दुलत्ती मार रहे हैं। 

राजनीति के भकुओं को एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा लो ,कुत्ते से लेकर हाथी की टट्टी खाने का प्रदर्शन करके देख लो -किसान हितेषी कृषि क़ानून ज़ारी रहेंगे। 

पिछले करीब साढे 3 महीनों से नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सर्दी और बारिश के दिनों में ये किसान तिरपाल और टीन के शेड बना कर रह रहे थे, लेकिन गर्मी के दिनों में इसमें रह पाना मुश्किल है।

 
house-at-border
सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर बनने लगे ईंट वाले घर

हाइलाइट्स:

  • किसानों बोले, मांग पूरी होने तक मोर्चा खाली नहीं करेंगे
  • इन कमरों की लंबाई करीब 8 से 10 फुट तक रखी गई है
  • इन कमरों में बाकायदा पंखे, लाइट लगाने की सुविधा होगी
  • किसानों ने बताया, इसमें कूलर लगाने का भी बंदोबस्त होगा
  • ऊपर पराली की छत बिछाई गई है, जो गर्मी में ठंडक देगी
    राजेश पोद्दार, सिंघु/ टीकरी बॉर्डर
    'कड़कड़ाती ठंड और बारिश तो हमने टपकती तिरपालों में बिता दी, आने वाले दिन चिलचिलाती धूप और पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी के होंगे। जो प्लास्टिक की इन तिरपालों को भी पिघला देगी। दूसरी तरफ सरकार हमारी बात सुनने तक को तैयार नहीं है। हमने तो पहले ही कहा था कि हम यहां से तबतक नहीं लौटेंगे, जब तक कि हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी। ऐसे में अब हमने ईंट के घर बनाने शुरू कर दिए हैं। यह किसानों का पक्का रैन बसेरा होगा, डबल स्टोरी घर होंगे।' यह कहना है सिंघु बॉर्डर के उन किसानों का जो इन दिनों नैशनल हाइवे-1 की सड़क पर ही ईंटों और सीमेंट से घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    किसान संगठनों का ऐलान, 26 मार्च को भारत बंद
    यह नजारा सिर्फ सिंघु बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि टीकरी बॉर्डर पर भी देखने को मिल रहा है। यहां कई ऐसी झोपड़ी बन गई, जो ईंटों और सीमेंट से बनी हुई है। उसके ऊपर पराली की छत बिछाई गई है, जो गर्मी में ठंडक का अहसास देगी। किसानों का कहना है कि यह एक वातानुकूल झोपड़ी (घर) होगा। इसकी दीवारें ईंट की हैं, लेकिन छत पराली और घास-भूसे की होगी। तपती धूप में भी इसके नीचे बैठे लोगों को ठंडक का अहसास होगा।


    border

    बॉर्डर पर पक्के कमरों की तैयारी



    Kisan Andolan : सरकार ने संसद में बताया, दिल्ली-UP बॉर्डर पर कोई सड़क नहीं खोदी गई

    पिछले करीब साढे 3 महीनों से नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सर्दी और बारिश के दिनों में ये किसान तिरपाल और टीन के शेड बना कर रह रहे थे, लेकिन गर्मी के दिनों में इसमें रह पाना मुश्किल है। लिहाजा यहां पर अब बड़ी तादाद में परमानेंट स्ट्रक्चर बनाने का काम किया जा रहा है। अमृतसर से आए गुरमीत सिंह ने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में दिन-रात ट्रैक्टरों के माध्यम से पंजाब और हरियाणा के कई शहरों से ईंट और सीमेंट लाने का काम लगातार जारी है। दिन-रात हमारे बीच में ही काम करने वाले मिस्त्री इन घरों को बनाने का काम कर रहे हैं।

    GHAZIPUR

    गाजीपुर पर गर्मी से निपटने का इंतजाम करते किसान



    किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं, आंदोलन से निकलेगा: राकेश टिकैत
    अगर जल्द ही सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो यहां पर दर्जनों घर इसी तरह के दिखाई देंगे। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, हम अपने मोर्चे को खत्म नहीं होने देंगे। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर बनाए जा रहे इन कमरों की लंबाई करीब 8 से 10 फुट तक रखी गई है, जिसमें बाकायदा खिड़की और उसमें पंखे, लाइट लगाने की भी सुविधा होगी। किसानों ने बताया कि इसमें कूलर लगाने का भी बंदोबस्त होगा। किसानों का कहना है कि अब यह प्रदर्शन स्थल ही उनका घर-द्वार है। जब तक हम यहां पर डटे रहेंगे, हम अपने सुविधा के अनुसार चीजों को बढ़ाते ही रहेंगे।

    पिछले करीब साढे 3 महीनों से नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सर्दी और बारिश के दिनों में ये किसान तिरपाल और टीन के शेड बना कर रह रहे थे, लेकिन गर्मी के दिनों में इसमें रह पाना मुश्किल है।

     
    house-at-border
    सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर बनने लगे ईंट वाले घर

    हाइलाइट्स:

    • किसानों बोले, मांग पूरी होने तक मोर्चा खाली नहीं करेंगे
    • इन कमरों की लंबाई करीब 8 से 10 फुट तक रखी गई है
    • इन कमरों में बाकायदा पंखे, लाइट लगाने की सुविधा होगी
    • किसानों ने बताया, इसमें कूलर लगाने का भी बंदोबस्त होगा
    • ऊपर पराली की छत बिछाई गई है, जो गर्मी में ठंडक देगी
      राजेश पोद्दार, सिंघु/ टीकरी बॉर्डर
      'कड़कड़ाती ठंड और बारिश तो हमने टपकती तिरपालों में बिता दी, आने वाले दिन चिलचिलाती धूप और पसीने छुड़ा देने वाली गर्मी के होंगे। जो प्लास्टिक की इन तिरपालों को भी पिघला देगी। दूसरी तरफ सरकार हमारी बात सुनने तक को तैयार नहीं है। हमने तो पहले ही कहा था कि हम यहां से तबतक नहीं लौटेंगे, जब तक कि हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी। ऐसे में अब हमने ईंट के घर बनाने शुरू कर दिए हैं। यह किसानों का पक्का रैन बसेरा होगा, डबल स्टोरी घर होंगे।' यह कहना है सिंघु बॉर्डर के उन किसानों का जो इन दिनों नैशनल हाइवे-1 की सड़क पर ही ईंटों और सीमेंट से घर बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

      किसान संगठनों का ऐलान, 26 मार्च को भारत बंद
      यह नजारा सिर्फ सिंघु बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि टीकरी बॉर्डर पर भी देखने को मिल रहा है। यहां कई ऐसी झोपड़ी बन गई, जो ईंटों और सीमेंट से बनी हुई है। उसके ऊपर पराली की छत बिछाई गई है, जो गर्मी में ठंडक का अहसास देगी। किसानों का कहना है कि यह एक वातानुकूल झोपड़ी (घर) होगा। इसकी दीवारें ईंट की हैं, लेकिन छत पराली और घास-भूसे की होगी। तपती धूप में भी इसके नीचे बैठे लोगों को ठंडक का अहसास होगा।


      border

      बॉर्डर पर पक्के कमरों की तैयारी



      Kisan Andolan : सरकार ने संसद में बताया, दिल्ली-UP बॉर्डर पर कोई सड़क नहीं खोदी गई

      पिछले करीब साढे 3 महीनों से नए कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सर्दी और बारिश के दिनों में ये किसान तिरपाल और टीन के शेड बना कर रह रहे थे, लेकिन गर्मी के दिनों में इसमें रह पाना मुश्किल है। लिहाजा यहां पर अब बड़ी तादाद में परमानेंट स्ट्रक्चर बनाने का काम किया जा रहा है। अमृतसर से आए गुरमीत सिंह ने बताया कि यहां पर बड़ी संख्या में दिन-रात ट्रैक्टरों के माध्यम से पंजाब और हरियाणा के कई शहरों से ईंट और सीमेंट लाने का काम लगातार जारी है। दिन-रात हमारे बीच में ही काम करने वाले मिस्त्री इन घरों को बनाने का काम कर रहे हैं।

      GHAZIPUR

      गाजीपुर पर गर्मी से निपटने का इंतजाम करते किसान



      किसानों के मुद्दे का हल राजनीति से नहीं, आंदोलन से निकलेगा: राकेश टिकैत
      अगर जल्द ही सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो यहां पर दर्जनों घर इसी तरह के दिखाई देंगे। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, हम अपने मोर्चे को खत्म नहीं होने देंगे। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर बनाए जा रहे इन कमरों की लंबाई करीब 8 से 10 फुट तक रखी गई है, जिसमें बाकायदा खिड़की और उसमें पंखे, लाइट लगाने की भी सुविधा होगी। किसानों ने बताया कि इसमें कूलर लगाने का भी बंदोबस्त होगा। किसानों का कहना है कि अब यह प्रदर्शन स्थल ही उनका घर-द्वार है। जब तक हम यहां पर डटे रहेंगे, हम अपने सुविधा के अनुसार चीजों को बढ़ाते ही रहेंगे।

      टिप्पणियाँ

      इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

      विद्या विनय सम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनी | शुनि चैव श्वपाके च पंडिता : समदर्शिन :||

       विद्या विनय सम्पन्ने  ब्राह्मणे गवि हस्तिनी |  शुनि चैव  श्वपाके च पंडिता :  समदर्शिन :||  ज्ञानी महापुरुष विद्याविनययुक्त ब्राह्मण में और चांडाल तथा गाय , हाथी एवं कुत्ते में भी समरूप परमात्मा को देखने वाले होते हैं।  व्याख्या : बेसमझ लोगों द्वारा यह श्लोक प्राय :  सम व्यवहार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। परन्तु श्लोक में 'समवर्तिन  :' न कहकर 'समदर्शिन  :' कहा गया है जिसका अर्थ है -समदृष्टि न कि सम -व्यवहार। यदि स्थूल दृष्टि से भी देखें तो ब्राह्मण ,हाथी ,गाय और कुत्ते के प्रति समव्यवहार असंभव है। इनमें विषमता अनिवार्य है। जैसे पूजन तो विद्या -विनय युक्त ब्राह्मण का ही हो सकता है ,न कि चाण्डाल का ; दूध गाय का ही पीया जाता है न कि कुतिया का ,सवारी हाथी पर ही की  जा सकती है न कि कुत्ते पर।  जैसे शरीर के प्रत्येक अंग के व्यव्हार में विषमता अनिवार्य है ,पर सुख दुःख में समता होती है,अर्थात शरीर के किसी भी अंग का सुख  हमारा सुख होता है और दुःख हमारा दुःख। हमें किसी भी अंग की पीड़ा सह्य नहीं होती। ऐसे...

      तोको पीव मिलैंगे घूँघट के पट खोल रे

      यहां भी पधारें : Videos 2:41 Ghoonghat Ke Pat Khol Re Tohe - Jogan 1950 - Geeta Dutt YouTube  ·  Suhanee Lall 2 minutes, 41 seconds 14-Jul-2012 (१ ) Videos 28:34 कबीर : घूँघट के पट खोल YouTube  ·  CEC 28 minutes, 34 seconds 24-Aug-2020 (१ )https://www.youtube.com/watch?v=ar5lHsWN3Fg तुमको  प्रीतम  मिलेंगे,  अपने  घूँघट  के  पट  खोल  दे।  हर  शरीर  में  वही  एक  मालिक  आबाद  है।  किसी  के  लिए  कड़वा  बोल  क्यों  बोलता  है।  धन  और  यौवन  पर  अभिमान  मत  कर  क्योंकि  यह  पाँच  रंग  का  चोला  झूठा  है।  शून्य  के  महल  में  चिराग़  जला  और  उम्मीद  का  दामन  हाथ  से  मत  छोड़।  अपने  योग  के  जतन  से  तुझे  रंगमहल  में  अनमोल  प्रीतम  मिलेगा।  कबीर...

      FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

      JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्थ )हमा...