सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पारुल खक्कड़ की ये कविता ग्रेटा थूं बर्ग की तरह पेड ट्वीट से ज्यादा और कुछ भी नहीं है। इसे कहते हैं मेधा का अपमान ,कलम की ताकत से विध्वंश की रचना ,एक स्वास्थ्य विपदा की गलत व्याख्या

Gujarati poet #Parulkhakkar's poem #ShabvahiniGanga has gone viral she was trolled on #Facebook .#economist article #VanishingAct also refers to it towards the end .This's what happens when you hog the limelight in good times to take credit but disappear in times of despair .

Shiv Kant @shivkant 

This Tool Kit owl poem is an insult to the art of writing ,abusing once own talent and falling prey to propaganda against the Modi establishments .An insult to our eternal values passing from one to another generation ,concerning rituals performed along the ganges.The poem is opportunistic in character and peeps through undergarments .

पारुल खक्कड़ की ये कविता ग्रेटा थूं बर्ग की तरह पेड ट्वीट से ज्यादा और कुछ भी नहीं है। इसे कहते हैं मेधा का अपमान ,कलम की ताकत से विध्वंश की रचना ,एक स्वास्थ्य विपदा की गलत व्याख्या। जबकि गंगा किनारे शव को भू -समाधि देने की एक परम्परा कई जगह आज भी विद्यमान है। बाढ़ के साथ ये शव बह जाते रहें हैं। गये साल जहां जहां बरसात नहीं गिरी ये शव उतर  आये गंगा के वक्ष पर। अंतिम संस्कार का एक अर्थशास्त्र भी रहा है। 

इस परम्परा का कोरोना आपदा से कोई रिश्ता नहीं रहा है इस दौर में कई विघ्न संतोषी ,संतोषिणि अफवाओं से संचालित वोट आँज  रहे हैं दाहाग्नि में। मैं इन गोबरानी और गोबरों का सरयू तीरे  तरपण करता हूँ।जबकि अनेकांश तस्वीरें पुरानी हैं।  

   

एक साथ सब मुर्दे बोले 'सब कुछ चंगा चंगा ',

साहेब तुम्हारे  राम राज में शव वाहिनी गंगा। 

खत्म हुए शमशान तुम्हारे ,खत्म काष्ठ की बोरी ,

थके हमारे कंधे सारे ,आँखें रह गईं कोरी। 

दर -दर जाकर यमदूत खेले ,मौत का नांच  बे -ढंगा। 

साहेब तुम्हारे ....

नित लगातार जलती चिताएं ,राहत मांगे पल भर ,

नित लगातार टूटे चूड़ियाँ ,कुटति छाती घर घर। 

देख लपटों को फिडल बजाते ,वाह  रे 'बिल्ला -रंगा'

साहेब तुम्हारे .....

साहेब तुम्हारे दिव्य वस्त्र ,दैदीप्य तुम्हारी ज्योति ,

काश असलियत लोग समझते ,हो तुम पत्थर , ना मोती। 

हो हिम्मत तो आके बोलो ,'मेरा साहेब नंगा '

अनुदित :इलियाज़ शैख़ 

मूल लेखिका :पारुल खक्कड़ 

लिपि :गुजराती   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विद्या विनय सम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनी | शुनि चैव श्वपाके च पंडिता : समदर्शिन :||

 विद्या विनय सम्पन्ने  ब्राह्मणे गवि हस्तिनी |  शुनि चैव  श्वपाके च पंडिता :  समदर्शिन :||  ज्ञानी महापुरुष विद्याविनययुक्त ब्राह्मण में और चांडाल तथा गाय , हाथी एवं कुत्ते में भी समरूप परमात्मा को देखने वाले होते हैं।  व्याख्या : बेसमझ लोगों द्वारा यह श्लोक प्राय :  सम व्यवहार के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। परन्तु श्लोक में 'समवर्तिन  :' न कहकर 'समदर्शिन  :' कहा गया है जिसका अर्थ है -समदृष्टि न कि सम -व्यवहार। यदि स्थूल दृष्टि से भी देखें तो ब्राह्मण ,हाथी ,गाय और कुत्ते के प्रति समव्यवहार असंभव है। इनमें विषमता अनिवार्य है। जैसे पूजन तो विद्या -विनय युक्त ब्राह्मण का ही हो सकता है ,न कि चाण्डाल का ; दूध गाय का ही पीया जाता है न कि कुतिया का ,सवारी हाथी पर ही की  जा सकती है न कि कुत्ते पर।  जैसे शरीर के प्रत्येक अंग के व्यव्हार में विषमता अनिवार्य है ,पर सुख दुःख में समता होती है,अर्थात शरीर के किसी भी अंग का सुख  हमारा सुख होता है और दुःख हमारा दुःख। हमें किसी भी अंग की पीड़ा सह्य नहीं होती। ऐसे...

तोको पीव मिलैंगे घूँघट के पट खोल रे

यहां भी पधारें : Videos 2:41 Ghoonghat Ke Pat Khol Re Tohe - Jogan 1950 - Geeta Dutt YouTube  ·  Suhanee Lall 2 minutes, 41 seconds 14-Jul-2012 (१ ) Videos 28:34 कबीर : घूँघट के पट खोल YouTube  ·  CEC 28 minutes, 34 seconds 24-Aug-2020 (१ )https://www.youtube.com/watch?v=ar5lHsWN3Fg तुमको  प्रीतम  मिलेंगे,  अपने  घूँघट  के  पट  खोल  दे।  हर  शरीर  में  वही  एक  मालिक  आबाद  है।  किसी  के  लिए  कड़वा  बोल  क्यों  बोलता  है।  धन  और  यौवन  पर  अभिमान  मत  कर  क्योंकि  यह  पाँच  रंग  का  चोला  झूठा  है।  शून्य  के  महल  में  चिराग़  जला  और  उम्मीद  का  दामन  हाथ  से  मत  छोड़।  अपने  योग  के  जतन  से  तुझे  रंगमहल  में  अनमोल  प्रीतम  मिलेगा।  कबीर...

FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI )

JAN 12 FDA strengthens warning on opioid cold medicine(HINDI ) यह आकस्मिक नहीं है गत एक पखवाड़े में अमरीकी खाद्य एवं दवा संस्था एफडीए ने आग्रहपूर्वक इस चेतावनी को दोहराया है ,बलपूर्वक सिफारिश भी की है के आइंदा केवल अठारह साल से ऊपर आयुवर्ग को ही सर्दीजुकाम फ्ल्यू में दी जाने वाली उन दवाओं को दिया जाए नुश्खे में लिखा जाए जो ओपिऑइड्स युक्त हैं। कुछ दवाओं के नाम भी गिनाये हैं जिनमें कोडीन ,हाइड्रोकोडॉन ,ट्रामाडोल आदि शामिल हैं।  किसी भी आयुवर्ग के बालकों के लिए इन दवाओं के इस्तेमाल से  नुकसानी  फायदे से बहुत ज्यादा उठानी पड़  सकती है।लत पड़ जाती है इन दवाओं की  और बच्चे जल्दी ही इन दवाओं के अभ्यस्त हो सकते हैं दुरूपयोग  हो सकता है इन दवाओं का ओवर डोज़ भी ली जा सकती है जिससे अमरीका भर में बेशुमार मौतें आदिनांक हो चुकीं हैं यहां तक के अंगदान बे -हिसाब हुआ है। ऑर्गन डोनर्स जैसे बारिश में गिरे हों। क्योंकि ये शव हैं उन देने वालों के  जो   कथित वैध -ओपिऑइड्स दवाओं की ओवरडोज़ के ग्रास बने। दरअसल ओपिऑइड्स (मार्फीन जैसे पदार्थ )हमा...